भैरमगढ़ डीएवी छात्रावास में सुरक्षा चूक, 11वीं के आदिवासी छात्र की गिरकर मौत
नेलसनार निवासी कोमल कड़ियम तीसरी मंजिल से गिरा, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में तोड़ा दम

भैरमगढ़ । भैरमगढ़ स्थित डीएवी छात्रावास में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक आदिवासी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। नेलसनार गांव निवासी कोमल कड़ियम, जो कक्षा 11वीं का छात्र था, गुरुवार रात लगभग 8:30 बजे छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद छात्र को तत्काल भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान कोमल ने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास परिसर में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही पर्याप्त सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। छात्रों की निगरानी पूरी तरह से लचर बताई जा रही है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
छात्रावास अधीक्षक जगदीश झाड़ी ने बताया कि कोमल खाना खाने के बाद छत पर गया था, लेकिन वह वहां किस उद्देश्य से गया, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। वहीं यह भी जांच का विषय बना हुआ है कि छात्र तीसरी मंजिल तक कैसे पहुंचा, जबकि वहां चारों ओर पैराफीट दीवार होने की बात कही जा रही है।
घटना ने छात्रावास प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

