Breaking News

बिना ग्राम सभा की मंजूरी पेड़ों की कटाई पर बवाल

विधायक विक्रम मंडावी ने CM को लिखा पत्र, अवैध कटाई पर तत्काल रोक की मांग

बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर जिले में वन विभाग द्वारा बिना ग्राम सभा की अनुमति के लगातार कराई जा रही पेड़ों की कटाई को लेकर विधायक विक्रम मंडावी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर अवैध कटाई पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विधायक मंडावी ने पत्र में कहा है कि बीजापुर जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां पेसा (PESA) कानून लागू है। ऐसे में ग्राम सभा और ग्रामीणों की सहमति के बिना किसी भी प्रकार की वन संपदा की कटाई पूर्णतः गैरकानूनी है। इसके बावजूद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में महुआ, तेंदू, शीशम, सागौन, आंवला, हल्दू और बीजा जैसे बहुमूल्य एवं फलदार वृक्षों की कटाई कराई जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण लगातार इस कटाई का विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है। साथ ही वन विभाग द्वारा कटाई से जुड़ी प्रक्रियाओं को गोपनीय रखा जा रहा है, कूप की श्रेणी और परियोजना से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही, जो पूरे मामले को संदेहास्पद बनाता है।

विधायक विक्रम मंडावी ने इसे स्पष्ट रूप से अवैध कटाई करार देते हुए मांग की है कि

  • बिना ग्राम सभा की अनुमति हो रही कटाई तत्काल बंद की जाए।
  • दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
  • पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।

Related Articles

Back to top button