Breaking News

जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मेकाहारा में भर्ती नीरज ठाकुर का निधन, समाज में शोक की लहर

पिता की संदेहास्पद मौत के कुछ दिनों बाद बेटे का भी निधन, ठाकुर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

कांकेर/चारामा। सर्व आदिवासी समाज कांकेर के पूर्व जिलाध्यक्ष हासपेन जीवन ठाकुर के सुपुत्र नीरज ठाकुर का आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को दुखद निधन हो गया। नीरज ठाकुर को जेल में निरुद्ध रखा गया था, जहाँ उनकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई थी। हालत नाजुक होने पर उन्हें रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में कोमा की स्थिति में भर्ती कराया गया था।

नीरज ठाकुर के इलाज हेतु समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की गई थी, जिस पर समाजजनों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए भरपूर सहयोग प्रदान किया। बावजूद इसके, चिकित्सकीय प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बताया जा रहा है कि नीरज ठाकुर के पिता हासपेन जीवन ठाकुर का भी हाल ही में जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में निधन हुआ था। पिता के निधन के कुछ ही दिनों बाद पुत्र का इस प्रकार असामयिक जाना पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक घटना बन गया है। नीरज ठाकुर का अंतिम संस्कार ग्राम मयाना, ब्लॉक चारामा में किया जाएगा।

इस घटना के बाद सर्व आदिवासी समाज सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। समाज के लोगों ने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए ठाकुर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है।

Related Articles

Back to top button