सीआरपीएफ 196 बटालियन ने पूजारी कांकेर कैम्प में आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ग्रामीणों को दिया जनसेवा का संदेश
बीजापुर( हिंदसत)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 196 बटालियन के पूजारिकांकेर कैम्प द्वारा नक्सल प्रभावित दूरस्थ क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई।

स्वास्थ्य शिविर पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर शालीन (आईपीएस), पुलिस उप महानिरीक्षक बीजापुर रेंज बी. एस. नेगी एवं 196 वाहिनी के कमांडेंट कुमार मनीष के दिशा-निर्देशन एवं तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर का आयोजन थाना उसूर क्षेत्र अंतर्गत अति संवेदनशील क्षेत्र पूजारिकांकेर में किया गया, जिसमें सहायक कमांडेंट हरीश कुमार, चिकित्सा अधिकारी शुभम नितिन पंवार, निरीक्षक त्रिलोक राज सहित सभी कैम्प कार्मिकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम नितिन पंवार द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर का विशेष लाभ बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों एवं बीमार ग्रामीणों को मिला।

कैम्प कमांडर हरीश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “सीआरपीएफ हमेशा आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत कैम्प से संपर्क करें और डॉक्टर से परामर्श लें।”
शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों के लिए शिविर स्थल पर जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।
पुजारी कांकेर के सरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने 196 वाहिनी के इस प्रयास की सराहना करते हुए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने भी नक्सल उन्मूलन में सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।



