38वीं सब-जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ ने बालक- बालिका दोनों वर्गों में जीते पदक

बालिकाओं ने जीता स्वर्ण पदक, बालकों को मिला कांस्य
बीजापुर (हिन्दसत)। 38वीं सब-जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया है। सॉफ्टबॉल कोच एवं जिला श्रम निरीक्षक सोपान कर्नेवार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 12 जनवरी 2026 तक पटौदा, जिला झज्जर (हरियाणा) में किया गया था।

बालिका वर्ग: पहली बार छत्तीसगढ़ को गोल्ड
छत्तीसगढ़ बालिका टीम ने प्रतियोगिता की शुरुआत शानदार अंदाज में की। टीम ने हिमाचल प्रदेश को 10–0, जम्मू-कश्मीर को 9–0 से हराया। हरियाणा से करीबी मुकाबले में 3–2 से हार के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए आंध्र प्रदेश को 13–3 से हराया। इसके बाद केरल (1–0), मध्यप्रदेश (3–0) और राजस्थान (3–1) को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मेजबान हरियाणा से मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 9–3 से जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

इस ऐतिहासिक जीत में बीजापुर की शिल्पा मरपल्ली के जोरदार बल्लेबाजी, अनुराधा कोवासी की शानदार पिचिंग, अस्मिता मरपल्ली की बेहतरीन फील्डिंग ने निर्णायक भूमिका निभाई। जिसके कारण सॉफ्टबॉल बालिका वर्ग में यह छत्तीसगढ़ का पहला स्वर्ण पदक हासिल हुआ।
बालिका टीम में शामिल प्रमुख खिलाड़ी
- बीजापुर: त्रिवेणी मरपल्ली, अस्मिता मरपल्ली, अनुराधा कोवासी, रिंकी हेमला, शिल्पा मरपल्ली
- जशपुर: सिमरन खलखो, सपना खलखो, आराधना तिग्गा, सोनिया एक्का
अन्य जिले: सरिता सिन्हा, केवरा निषाद, सुजल मेश्राम, रोहिणी यादव, आस्था वाघाडे, पूनम कोपरकर, सौम्या चंद्राकर
- प्रशिक्षक: सोनाली साव, प्रीति वर्मा
- मैनेजर: अंजू टांडी
बालक वर्ग: कांस्य पदक पर कब्जा
छत्तीसगढ़ बालक टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। टीम ने गोवा (15–0), गुजरात (8–0), मध्यप्रदेश (5–0) और पंजाब (12–0) को पराजित किया। महाराष्ट्र के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2–1 से जीत दर्ज की, हालांकि राजस्थान से 0–1 से हार और टाईब्रेकर में महाराष्ट्र से हार के बाद टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बालक टीम में शामिल खिलाड़ी
- जशपुर: राहुल एक्का, सुमित खलखो, विमलेश एक्का
- बीजापुर: लक्ष्य निषाद, सूर्या कड़ती, अबिल मिच्चा
अन्य जिले: शुभम सेन, पंकज मेरावी, लोकेश नायक, सुमित सबरवाल, आर्यन पटेल, रामानंद मिश्रा, रोहित राजपूत, कोमल पाटिल
- प्रशिक्षक: गौरव डहरिया, वीरेंद्र नायक
- मैनेजर: सारंग नेताम
14 जनवरी को लौटेगा राज्य दल
छत्तीसगढ़ का दल 14 जनवरी को संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेगा। इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा एवं खेल विभाग प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।




