Breaking News

नदी उस पार अति संवेदनशील क्षेत्र की छह पंचायतों में पहुंचे विधायक विक्रम शाह मंडावी, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा, विकास का दिलाया भरोसा

बीजापुर/भैरमगढ़ (हिन्दसत)। बीजापुर क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भैरमगढ़ ब्लॉक के नदी उस पार स्थित अति संवेदनशील क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनना तथा विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना रहा।

विधायक मंडावी सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बंगोली पहुंचे, जहां ग्रामीणों, सरपंच एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और बिजली, पेयजल, सड़क, स्कूल भवन, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन एवं आवास योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली।

इसके बाद विधायक ने बंगोली, बेलनार, चिंगेर, ताकिलोड, बैल और मरामेटा ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। सभी गांवों में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक ने भरोसा दिलाया कि अब इन अति संवेदनशील क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि अब तक इस क्षेत्र में किसी विधायक का आगमन नहीं हुआ था, ऐसे में पहली बार विधायक के गांव पहुंचने से लोगों में विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली।

दौरे में प्रमुख रूप से मौजूद रहे

लच्छू राम मौर्य (जिला पंचायत सदस्य), सुखदेव नाग (जिला महामंत्री), सहादेव नेगी (पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष), पार्वती उरसा (सरपंच), नकुल ठाकुर, जगदेव यादव, रविंद्र परसा (पूर्व सरपंच), मोटू वेट्टी (पूर्व सरपंच), सियाराम, अनत, बबलू तथा ग्रामों के सरपंच सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button