196 बटालियन सीआरपीएफ ने कस्तूरीपाड़ा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ग्रामीणों, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाइयों का वितरण
बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर जिले के थाना उसूर अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित दूरस्थ ग्राम कस्तूरीपाड़ा में 196 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।

यह शिविर पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर शालीन (आईपीएस), पुलिस उप महानिरीक्षक बीजापुर रेंज बी.एस. नेगी तथा 196 वाहिनी के कमांडेंट कुमार मनीष के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का संचालन सहायक कमांडेंट हरीश कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम नितिन पंवार, निरीक्षक सुदेश कुमार, त्रिलोक राज, ग्राम सरपंच एवं अन्य कार्मिकों के सहयोग से किया गया। शिविर में आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच कर मौसमी बीमारियों की दवाइयां दी गईं।
डॉ. शुभम नितिन पंवार ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देते हुए नियमित जांच और साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट हरीश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में कैंप में आकर संपर्क करें। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को स्कूल भेजने, शिक्षा को प्राथमिकता देने और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ सुरक्षा बलों और जनता के बीच विश्वास, सहयोग और समन्वय को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई।
ग्राम सरपंच एवं स्थानीय नागरिकों ने 196 बटालियन के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र से नक्सल समस्या समाप्त करने हेतु सुरक्षा बलों के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।




