Breaking News

प्रेशर IED की चपेट में आया निर्दोष ग्रामीण, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

जंगल गया युवक माओवादियों द्वारा लगाए आईईडी से बुरी तरह हुआ था घायल

बीजापुर (हिन्दसत)। जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कस्तुरीपाड़ में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 18 जनवरी 2026 की बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कस्तुरीपाड़ निवासी आयता कुहरामी (20 वर्ष), पिता बुधरा कुहरामी, जंगल की ओर गया हुआ था। इसी दौरान वह माओवादियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर IED पर पैर पड़ने से गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट में उसके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना के बाद परिजन घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक और भय का माहौल है।

घटना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संभावित इलाकों में IED निष्क्रियकरण की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है।

प्रशासन एवं सुरक्षा बलों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जंगल एवं दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या सुरक्षा कैंप को दें।

Related Articles

Back to top button