भाजपा स्पष्ट करे! क्या बीजापुर के कलेक्टर विपक्ष के इशारे पर काम करते हैं – विधायक विक्रम मंडावी
कांग्रेस नेता ने कहा – भाजपा अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगाना बंद करे

बीजापुर (हिन्दसत)। जिला मुख्यालय बीजापुर में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर विधायक एवं कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने कहा कि बीजापुर से लेकर दिल्ली तक भारतीय जनता पार्टी की सरकारें सत्ता में हैं। ऐसे में भाजपा जिला अध्यक्ष घासीराम नाग द्वारा यह कहना कि “विपक्ष के कहने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई” — पूरी तरह झूठा, हास्यास्पद और मनगढ़ंत बयान है।
विधायक मंडावी ने कहा कि ‘दिशा’ की बैठक में भाजपा के सांसद, नगरपालिका अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, जनपद अध्यक्ष, पार्षद सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे। यदि मैंने ऐसा कोई बयान दिया होता तो उस समय भाजपा नेताओं ने विरोध क्यों नहीं किया?

उन्होंने कहा कि भाजपा के जिला अध्यक्ष से लेकर अन्य नेता अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए जनता को गुमराह करने हेतु झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधि यदि चाहते तो जिला प्रशासन एवं नगर पालिका की इस कार्रवाई को रोक सकते थे, लेकिन वे इस विषय को राजनीतिक रंग देकर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
विधायक ने सवाल उठाया कि भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि कांग्रेस के 25 लोगों के नाम जमीन है, तो भाजपा उन 25 लोगों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही?

उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर भाजपा नेता एवं ठेकेदार संजय लुंकड़ द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को छिपाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नक्सल पीड़ित गरीब आदिवासियों और देश की सेवा कर रहे डीआरजी जवानों के परिवारों पर अमानवीय कार्रवाई की जा रही है। यह भाजपा की दोहरी नीति को दर्शाता है।
विधायक मंडावी ने सवाल किया कि क्या भाजपा सरकार में विधायक कलेक्टर कार्यालय में बैठकर षड्यंत्र रच रहे हैं? क्या किसी के कहने मात्र से एक ही दिन में विधिवत बसे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा सकता है? इन सवालों का जवाब भाजपा को देना होगा।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बीजापुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) ने भी स्वीकार किया है कि यह कार्रवाई चिकटराज समिति के कहने पर हुई, और बाद में समिति ने कलेक्टर से मिलकर आभार भी व्यक्त किया। जब राज्य और नगर पालिका दोनों में भाजपा की सरकार है, और स्वयं भाजपा नेताओं ने चुनाव के दौरान पट्टा देने की बात कही थी, तो फिर यह कार्रवाई क्यों?
वर्तमान में चट्टानपारा क्षेत्र के प्रभावित लोगों को पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक मंडावी ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों और पीड़ितों के साथ न्याय मिलने तक मजबूती से खड़ी रहेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, पीसीसी सदस्य वेणुगोपाल राव, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, पुरुषोत्तम सल्लुर, बसंत हपका, कामेश मोरला, एजाज सिद्दीकी, रतन कश्यप, अंकित सिंह, राजकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



