Breaking News

85 बटालियन सीआरपीएफ ने कॉंवड़गांव में लगाया सिविक एक्शन प्रोग्राम और निःशुल्क चिकित्सा शिविर

300 से अधिक ग्रामीण हुए लाभान्वित, सुरक्षा बलों और जनता के बीच विश्वास मजबूत करने की पहल

बीजापुर (हिन्दसत)। जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम कॉंवड़गांव में 85 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना और सुरक्षा बलों तथा आम जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम बी.एस. नेगी, पुलिस उप महानिरीक्षक (रेंज बीजापुर) के मार्गदर्शन में तथा सुनील कुमार राही, कमांडेंट 85 बटालियन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद ग्रामीणों को साइकिल, सिंटेक्स टंकी, रेडियो सेट, कंबल, साड़ी, लुंगी, चप्पल, मच्छरदानी, खेल सामग्री (फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट बैट-बॉल), गैती, फावड़ा सहित अन्य घरेलू उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया।साथ ही आयोजित चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं।

इस कार्यक्रम में ग्राम हिरमागुंडा के पटेलपारा, गायतापारा, कोवापारा, कोडिलपारा और गोंदेपारा के लगभग 300 से 350 ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी.एस. नेगी ने कहा कि सीआरपीएफ का उद्देश्य आम जनता से जुड़कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। साइकिल जैसे संसाधन ग्रामीणों के लिए संपर्क का बेहतर माध्यम बन सकते हैं।

वहीं सुनील कुमार राही ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच विश्वास बढ़ता है और लोग भटकी हुई विचारधाराओं से दूर रहकर विकास की ओर आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के लिए जलपान एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई, जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की।

इस अवसर पर आर.एस. जाहांगिर (कमांडेंट 168 बटालियन), कुलदीप सिंह (उप कमांडेंट 229 बटालियन), थॉकचॉम उमाकांत मेती, ज्योति प्रकाश शर्मा, हेमंत भट्ट, मुर्ग वंगानी हेम्ब्रम सहित अन्य अधिकारी, जवान, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button