बीजापुर के सांस्कृतिक मैदान में भव्य एक दिवसीय हिंदू सम्मेलन संपन्न

धर्म, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण को सशक्त करने का लिया गया संकल्
बीजापुर (हिन्दसत)। नगर के सांस्कृतिक मैदान में गुरुवार को आयोजित भव्य एक दिवसीय हिंदू सम्मेलन श्रद्धा, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को संगठित करना तथा धर्म, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण को और अधिक मजबूत बनाना रहा।

सम्मेलन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान मंडली टीम द्वारा भजन-कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। संत-महात्माओं के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान, आरती और प्रवचन आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। नन्हे कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत, धार्मिक भजन और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों में संस्कार, संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में समाज को संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सनातन संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी परंपराएं ही हमारी पहचान हैं और इन्हें सहेजकर रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें और समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाएं।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता, बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने धर्म, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करने तथा समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

पूरे आयोजन के दौरान सांस्कृतिक मैदान में अनुशासन, श्रद्धा और सामाजिक एकता का वातावरण बना रहा, जिसे लेकर आयोजकों एवं विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।



