Breaking News

हत्या का खुलासा: पत्नी, सौतेला बेटा और साथी गिरफ्तार

मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स से खुली साजिश

बीजापुर (हिन्दसत)। जिले के थाना नैमेड़ क्षेत्र के मूसालूर जंगल में 28 नवंबर 2025 को मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक की पहचान बदरू उरसा निवासी नैमेड़ के रूप में हुई थी। पीएम रिपोर्ट में सिर और चेहरे पर गंभीर चोट से मृत्यु की पुष्टि हुई।

तकनीकी जांच में मृतक की दूसरी पत्नी माहरी मज्जी, सौतेला बेटा शंकर मज्जी और संदेही रमेश मज्जी की मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास पाई गई। तीनों के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि भी हुई।

दो आरोपी तेलंगाना फरार हो गए थे, जिन्हें थाना नैमेड़ पुलिस ने जमीकुंटा और चेरूकुरू से हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने हत्या की साजिश स्वीकार की।

पुलिस के अनुसार मृतक द्वारा माहरी मज्जी को वर्षों साथ रखने के बाद घर से निकाल दिए जाने के कारण आरोपियों ने बदला लेने के इरादे से हत्या की योजना बनाई। लकड़ी के डंडे से हमला कर हत्या की गई और शव को जंगल में फेंक दिया गया।

तीनों आरोपियों को 23 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:
  1. रमेश मज्जी (45) निवासी पेरमापारा
  2. शंकर मज्जी (35) निवासी कोड़ेपल्ली
  3. माहरी मज्जी उर्फ सोमली (55) निवासी कोड़ेपल्ली गिरफ्तार किए गए।

Related Articles

Back to top button