हरियाणा में छत्तीसगढ़ का लहराया परचम

सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल में बीजापुर के खिलाड़ियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन
बीजापुर (हिन्दसत)। हरियाणा में आयोजित सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक और बालक वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि में बीजापुर जिले के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा। बालिका वर्ग में बीजापुर से चयनित खिलाड़ी अनुराधा, रितिका, अस्मिता, शिल्पी और त्रिवेणी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं बालक वर्ग में लक्ष्य, सूर्य और एबिल के उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

SGFI स्कूल नेशनल गेम्स के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन
जिले के खेल इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में, जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले SGFI स्कूल नेशनल गेम्स के लिए बीजापुर जिले से 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बीजापुर के खिलाड़ियों की यह सफलता न केवल जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है और आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
कलेक्टर और खेल प्रभारी से सौजन्य मुलाकात
सभी पदक विजेता एवं चयनित खिलाड़ियों ने आज जिला कलेक्टर संबित मिश्रा एवं खेल प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर सॉफ्टबॉल कोच एवं श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।


