Breaking News

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

मिनी स्टेडियम बीजापुर में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे रहीं मुख्य अतिथि

बीजापुर (हिंदसत)। जिले में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य समारोह स्थल मिनी स्टेडियम, बीजापुर में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। रिहर्सल कार्यक्रम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चला।

रिहर्सल के दौरान सीआरपीएफ, सशस्त्र बल, नगर सेना (पुरुष एवं महिला), जिला बल (पुरुष एवं महिला), एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट-गाइड की कुल 10 टुकड़ियों ने परेड की सलामी दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, गुब्बारा विमोचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान, परेड कमांडरों के साथ फोटो सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन तथा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण तक की सभी गतिविधियों का सफल अभ्यास किया गया।

इस दौरान कलेक्टर संबित मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री केदार कश्यप होंगे मुख्य अतिथि

जिला मुख्यालय बीजापुर में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे।

कलेक्टर ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button