Breaking News

बीजापुर के पत्रकारों को मिलेगा आवासीय भूखंड का लाभ

प्रभारी मंत्री केदार कश्यप की पहल

बीजापुर (हिन्दसत)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीजापुर पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने जिले के पत्रकारों को बड़ी सौगात देने की पहल की है। उन्होंने बीजापुर में कार्यरत पत्रकारों को आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।

26 जनवरी को स्थानीय सर्किट हाउस बीजापुर में पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान जिले में संचालित विकास कार्यों, प्रशासनिक उपलब्धियों एवं जनहितकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ हैं, जो शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने जिले में सकारात्मक वातावरण निर्माण और जनसरोकारों को मजबूती देने में पत्रकारों की भूमिका की सराहना की तथा उनके कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इसी क्रम में उन्होंने पत्रकारों को आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी पहल किए जाने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष तिवारी, कमलेश पैंकरा, गणेश मिश्रा, पुष्पा रोकड़े, घनश्याम यादव, आशीष पद्मवार, अयूब खान, सिरोज विश्वकर्मा, ईश्वर सोनी, कुशल चोपड़ा, नितिन रोकड़े, सुरेश परतागिरी, नीरज गुप्ता, गोलू खान सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button