Breaking News

माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला राउतपारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

मुख्य अतिथि रेखा दास ने किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मोहा मन

बीजापुर। बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीजापुर एवं प्राथमिक विद्यालय राउतपारा, बीजापुर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक रेखा दास द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नारों के साथ प्रभात फेरी निकालकर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

इसके बाद विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, पालकगण की उपस्थिति रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जगबंधु मांझी (प्रधान अध्यापक), जी.एल. सांभैया (प्र.अ.), सुखराम साहनी, बेंजीर रावतिया, मनोज कुमार झाड़ी सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी और छात्र छात्राएं तथा पालक गण मौजूद रहे। अंत में मिष्ठान वितरण एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के साथ समारोह का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button