बीजापुर में सूखे नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

तीन टीमों की एक साथ छापेमारी, दो आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
बीजापुर (हिन्दसत)। जिले में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार और खुलेआम बिक्री की शिकायतों के बीच कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा एक ही समय पर बीजापुर नगर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार के निर्देशन में 27 जनवरी 2026 को की गई।
दो अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थों की बरामदगी
- विजय नगर बीजापुर से आरोपी पापैया गोनेट, पिता कांता उर्फ कन्ना गोनेट, उम्र 47 वर्ष के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
- अटल आवास बीजापुर से आरोपी सहजान खान, पिता फिरदौस खान, उम्र 30 वर्ष के कब्जे से नशीली गोलियां (टेबलेट) बरामद की गईं।
बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी मौजूद है।
नशा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान रहेगा जारी
बीजापुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
पुलिस की आम नागरिकों से अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार या सेवन की जानकारी मिले, तो तत्काल नजदीकी थाना या बीजापुर पुलिस को सूचना दें और जिले को नशा मुक्त बनाने के अभियान में सहयोग करें।



