Breaking News

बीहड़ रास्तों और नदी-नाले पार कर सुदूर गांव कमकानार पहुंचे कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत

माता गुड़ी देवी तुलडोकरी के वार्षिक मेला में हुए शामिल, ग्रामीणों से किया संवाद

बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर जिले के अत्यंत सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र कमकानार गांव में माता गुड़ी देवी तुलडोकरी के वार्षिक मेला का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे बीहड़ रास्तों और नदी-नालों को पार कर गांव पहुंचे और मेला स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह विशाल मेला प्रतिवर्ष श्रद्धा और आस्था के साथ आयोजित किया जाता है, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

कलेक्टर एवं सीईओ के आगमन पर ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान सरपंच राजमती ओयाम, पुजारी वेंकटराव, मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय कुमार उइका सहित ग्रामीणों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। प्रमुख मांगों में बिजली, पेयजल, सड़क और पुल निर्माण शामिल रहे।

कलेक्टर संबित मिश्रा ने पूर्व में स्वीकृत दो स्कूल भवनों एवं आंगनबाड़ी भवन के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए तथा शेष मांगों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर पीआर साहू सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button