पालनार में उप स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का हुआ शुभारंभ

3605 ग्रामीणों को घर के पास मिलेगी सुलभ स्वास्थ्य सुविधा और सेवाएं
बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर जिले के ग्राम पालनार में उप स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस केंद्र के शुरू होने से पालनार सहित आसपास के सावनार, तोड़का, कोरचोली और नेंड्रा गांवों के लगभग 3605 ग्रामीणों को अब घर के पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
यह क्षेत्र अत्यंत नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम होने के कारण लंबे समय से बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहा है। इलाज के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, जिससे समय, धन और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता था। अब उप स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
नव-स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्र में —
• मलेरिया, डायरिया सहित सामान्य बीमारियों का उपचार।
• टीकाकरण सेवाएं।
• गर्भवती महिलाओं की जांच एवं देखभाल।
• मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं।
• निशुल्क दवाइयों का वितरण।
• नियमित स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम
की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

अतिथियों की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू पोटाम, उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, वरिष्ठ नागरिक घासीराम नाग, संजय लुंकड़, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, सीएमएचओ डॉ. बी.आर. पुजारी, तहसीलदार गंगालूर बी.के. डहरिया, एसी सीआरपीएफ कोरचोली, डीपीएम वरुण साहू, सीडीपीओ कल्पना रथ, बीएमओ डॉ. विकास गवेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। अतिथियों ने स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं का निरीक्षण कर शासन की इस पहल की सराहना की। वहीं ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया।



