त्योहारी सीजन में नारियल की किल्लत, दुकानदारों की मनमानी से महंगे दाम पर बिक्री

थोक बाजार में कच्चा नारियल 22 रुपये और पक्का 25 रुपये प्रति नग, खुदरा में और बढ़े दाम
बीजापुर (हिंदसत)। त्योहारी सीजन के चलते जिले में नारियल की मांग तेजी से बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर आपूर्ति सीमित होने के कारण बाजार में किल्लत की स्थिति बन गई है। इसका सीधा असर कीमतों पर पड़ा है और आम उपभोक्ताओं को महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं।
थोक विक्रेताओं द्वारा कच्चे नारियल की सप्लाई 22 रुपये प्रति नग तथा पक्के नारियल की सप्लाई 25 रुपये प्रति नग के हिसाब से की जा रही है, जबकि खुदरा बाजार में यही नारियल इससे कहीं अधिक कीमत पर बेचे जा रहे हैं।

स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि बदलते मौसम के कारण अधिक मात्रा में स्टॉक मंगाना संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं, त्योहारी सीजन में ग्रामीण इलाकों में लगने वाले मेला-मंडई और पूजा-पाठ के कार्यों में नारियल की खपत बढ़ने से मांग में अचानक वृद्धि हुई है।
ग्राहकों का आरोप है कि कुछ दुकानदार इस स्थिति का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




