Breaking News

अपडेट : कावरगट्टा मुठभेड़ में दो कुख्यात माओवादी ढेर

ACM प्रदीप और PM भीमा के शव बरामद, हथियार व विस्फोटक सामग्री भी मिली

बीजापुर (हिन्दसत)। दक्षिण बीजापुर क्षेत्र के पामेड़ थाना अंतर्गत कावरगट्टा–गुंडराजगुडे़म जंगल पहाड़ी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ स्थल से पामेड़ एरिया कमेटी के दो कुख्यात माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं।

 

मारे गए माओवादी कैडरों की प्रारंभिक पहचान की गई—
  • ACM प्रदीप उर्फ जोगा – पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य (घोषित इनाम ₹5 लाख)

  • PM भीमा वेको – पार्टी सदस्य, पामेड़ एरिया कमेटी (घोषित इनाम ₹2 लाख)

पुलिस के अनुसार दोनों कैडर कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या सहित कई गंभीर हिंसक घटनाओं में संलिप्त थे।

मुठभेड़ में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से

  • 01 नग AK-47 राइफल
  • 01 नग 9 एमएम पिस्टल
  • गोला-बारूद
  • विस्फोटक सामग्री

अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

कैसे हुआ ऑपरेशन

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 28 जनवरी 2026 की शाम को विशिष्ट आसूचना के आधार पर DRG टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।

29 जनवरी की सुबह लगभग 7 बजे DRG जवानों और माओवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ हुई। फायरिंग थमने के बाद सर्चिंग के दौरान दो वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों कैडर कई नागरिक हत्याओं और हिंसक वारदातों में शामिल रहे हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

उन्होंने शेष माओवादी कैडरों से अपील की कि वे हिंसा का मार्ग छोड़कर शासन की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करें, अन्यथा सुरक्षा बल निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए आसूचना-आधारित अभियान लगातार जारी रहेंगे।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में DRG, बस्तर फाइटर्स और CRPF की अतिरिक्त टीमें इलाके में व्यापक और गहन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आसूचना आधारित अभियान लगातार जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button