यातायात जागरूकता के साथ महिला सशक्तिकरण का प्रभावी संदेश : महिला क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

स्पोर्ट्स अकादमी टीम बनी विजेता, अनामिका चापा रहीं श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
बीजापुर (हिन्दसत)। यातायात जागरूकता माह 2026 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला 29 जनवरी 2026 को सायं 4:30 बजे खेला गया। यह रोमांचक फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स अकादमी मैदान में स्पोर्ट्स अकादमी टीम एवं महिला पुलिस लाइन टीम के मध्य आयोजित हुआ।
आठ ओवर के इस मुकाबले में स्पोर्ट्स अकादमी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला पुलिस लाइन टीम मात्र 52 रन पर सिमट गई, जिससे स्पोर्ट्स अकादमी टीम ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

मैच की मुख्य आकर्षण खिलाड़ी अनामिका चापा रहीं, जिन्होंने 12 छक्कों की मदद से 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 154 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी लिए और श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया।
विजेता स्पोर्ट्स अकादमी टीम को ₹12,500 की नगद राशि एवं आकर्षक कप प्रदान किया गया। उपविजेता महिला पुलिस लाइन टीम को ₹10,000 एवं कप, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त जांगला महिला टीम को ₹7,000 एवं कप से सम्मानित किया गया। वहीं, आत्मसमर्पित महिला टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹5,000 का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता चौबे के हाथों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल से अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है तथा सभी नागरिकों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सुरक्षित एवं अनुशासित समाज का निर्माण संभव है। सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी समाज को नई दिशा और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।
कार्यक्रम में यातायात नोडल अधिकारी विनीत कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जागेश्वर कौशल, रेडक्रॉस से नरवेद सिंह, महिला सेल से पूनम शर्मा, यातायात प्रभारी केशव ठाकुर, रोड सेफ्टी सेल से अवध सिन्हा, मुख्यधारा में शामिल आत्मसमर्पित माओवादी, गणमान्य नागरिकगण, यातायात बल एवं पुलिस विभाग के जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में नोडल अधिकारी विनीत कुमार साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आयोजन से जुड़े सदस्यों, निर्णायकों, कमेंटेटरों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह आयोजन यातायात जागरूकता के साथ महिला सशक्तिकरण का प्रभावी संदेश देने में सफल रहा।


