छत्तीसगढ

भाजपा नेता मूणत ने कहा – नक्सली हमले की केंद्रीय एजेंसी से जांच का स्वागत है, कांग्रेस के पोस्टर विवाद पर बोले – CG में राष्ट्रीय अधिवेशन नहीं PCC का हो रहा अधिवेशन…..

जीएसटी को लेकर राजेश मूणत ने कहा कि जीएसटी को लेकर मुख्यमंत्री लगातार कमेंट करते रहे हैं. 2013-17 के पहले जीएसटी काउंसलिंग बैठक होती है.

इस काउंसलिंग बैठक में सब स्टेट अपने-अपने प्रेजेंटेशन देते हैं और प्रेजेंटेशन में कौन-कौन सी चीज आना चाहिए किस-किस से इसकी भरपाई होगी, कैसे कैसे होगी, उस विषय के बाद ही जीएसटी लागू होती है.

अब आप अपने हिसाब से अपना थोप रहे हैं केंद्र सरकार के पास दवा पत्ती चलती रहेगी, लेकिन जीएसटी को लेकर जितना प्रॉफिट छत्तीसगढ़ सरकार को हो रही है जरा उस पर भी आपको चिंतन करना चाहिए.

आवास योजना को लेकर मोहन मरकाम के बयान पर राजेश मूणत ने कहा, केंद्र पैसे देने के लिए तैयार बैठा है. आपको जो अपनी इक्विटी देना है आपको जो अपना अंशदान देना है

वह तो दे दो. 11 लाख मकान आपके वापस चले गए हैं. जल जीवन मिशन 4 साल में आज तक कंप्लीट नहीं कर पाए हैं. 1000 करोड़ का टेंडर वापस कर दिया है.

आखिर में विकास की सोच क्या है. आपकी जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी मिले उसके लिए केंद्र सरकार ने हजारों करोड रुपए आपको दिए हैं, जिसका बंदरबाट किया है.

अनेक संगठन के प्रदर्शन पर राजेश मूणत ने कहा, जन विरोधी घोषणा पत्र लेकर आई थी वह जनकल्याणकारी नहीं था. आज कर्मचारी चारों तरफ धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं.

आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को सरकार ने नोटिस दिया है कि प्रदर्शन बंद कर दो. उनका धरना स्थल छीन लिया गया है. आज वह हर चैराहे पर गली मोहल्ले पर धरने में बैठी हुई है

और प्रदेश के एक जिम्मेदार मंत्री जगदलपुर में कहते हैं मैं जन घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष था. मैं आपकी घोषणा को पूर्ण नहीं कर सकता, मैं क्षमा चाहता हूं. इससे जनता समझ चुकी है कि यह जन घोषणा पत्र नहीं था जन विरोधी घोषणा पत्र है.

17 फरवरी को राजधानी में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर राजेश मूणत ने कहा, नक्सली घटना को लेकर प्रदेश में असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है. बस्तर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की खुलेआम हत्या होती जा रही है.

प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. प्रदेश के अंदर अपहरण डकैती चोरी हत्या बलात्कार चाकूबाजी की घटनाएं लगातार हो रही है और कानून व्यवस्था कि जिस प्रकार से खिल्ली उड़ रही है इसी विषय को लेकर 76 विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ता 2 घंटे के लिए सांकेतिक चक्काजाम करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button