छत्तीसगढ

गिरौदपुरी : गुरु घासीदास बाबा के दर्शन करने पहुँचे भाजपा के दिग्गज नेता, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी पर कसा तंज…..

गिरौदपुरी : गुरु घासीदास बाबा के दर्शन करने पहुँचे भाजपा के दिग्गज नेता, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी पर कसा तंज

बलोदा बाजार – मनखे मनखे एक सामान का संदेश देने वाले बाबा गुरुघासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन पंचमी से फाल्गुन सप्तमी तक भव्य मेले का आयोजन होता है,

जिसमें देश के कोने कोने से बाबा गुरुघासीदास के अनुयायी गिरौदपुरी धाम पहुँचकर मत्था टेकते हैं, शनिवार को गिरौदपुरी मेला दर्शन करने भाजपा के तमाम दिग्गज नेता पहुँचे।

इस दौरान पलारी लवन कसडोल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया। पलारी में नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का जोशीला स्वागत किया।

वही कसडोल विश्राम गृह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हम सब भाजपा के नेता गिरौदपुरी घाम मेला बाबा जी का आशिर्वाद लेने जा रहे है, गुरु घासीदास बाबा हमें आशिर्वाद दे कि छत्तीसगढ़ एक बार फिर विकास दिशा में आगे बढ़ सकें, छत्तीसगढ़ एक बार फिर शांति और सद्भावना का गढ़ बन सके,

इसी दौरान श्री साव ने कांग्रेस के 85वां अधिवेशन पर कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रायपुर आये हुए है, ये वही नेता है जो 2018 विधानसभा चुनाव में आकर घोषणा पत्र में जनता से बड़ा बड़ा वायदा करने का जन घोषणा पत्र जारी किए थे लेकिन वायदा का कुछ नही हुआ, अब छत्तीसगढ़ की जनता उन नेताओं से पूछ रही

और जानना चाहती है कि जो राहुल ग़ांधी ने कहा था 15 क्वांटल का लिमिट समाप्त करेंगे। लेकिन अभी तक लिमिट समाप्त नही हुआ, राहुल गांधी ने कहा था कि 200 फूड प्रोसेसिंग कारखाना लगेगा। किसान के खेत के पास और किसान अपना फसल और उपज बेचकर ज्यादा किसम पाएंगे।

लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि वो 200 फूड प्रोसेसिंग कारखाना कहाँ गया हाथ मे गंगाजल उठाकर शराब बंद करने की कसमें खाई गयी थी लेकिन आज पूरा प्रदेश नशे के आगोश में झुलस रहा है।

इसके साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि आज हम लोग बाबा गुरुघासीदास के गद्दी के प्रणाम करने जा रहें है हमारे साथ तमाम भाजपा के नेता मौजूद है,

हम लोग बाबा जी के आशिर्वाद लेने जा रहे है कि जो प्रदेश की विकास का रफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया था उसी रफ्तार से पुनः भाजपा की सरकार बने और एक बार फिर भाजपा द्वारा प्रदेश का विकास करने के लिए अग्रणी हो।

आपको बता दें कि कसडोल के गुरुघासीदास चौक में सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल के द्वारा मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है,

गौरतलब है कि सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति में कुल 60 सदस्य जिनके द्वारा आपसी चंदा एकत्रित कर बाबा के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था किया गया। जिसमे बाबा जी के दर्शन करने पहुँच रहे श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button