पशुक्रूरता के दो फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार……
पशुक्रूरता के दो फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
रायगढ़। फरार वारंटियों की पतासाजी के क्रम में पुलिस चौकी जोबी प्रभारी उपनिरीक्षक थानू राम नायक के हमराह स्टाफ द्वारा पत्थलगांव, जिला जशपुर में दबिश देकर पशुक्रूरता मामले के आरोपी रहे
स्थायी वारंट – राममिलन चौहान पिता खंडू चौहान उम्र 50 वर्ष तथा मनबहाल सिदार पिता विदुर सिदार उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सूरजगढ़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया।
दोनों ही वर्ष 2015 में थाना खरसिया (चौकी जोबी) के अपराध क्रमांक 224/15 धारा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण निवारण अधिनियम की धारा 6, 10 के आरोपित हैं।
आरोपियों के न्यायालय पेशी पर उपस्थित नहीं होने पर माननीय न्यायलय द्वारा इनका स्थाई वारंट जारी किया गया था, वारंट के परिपालन में चौकी प्रभारी मुखबिर लगाकर वारंटियों का पता लगाया गया
और उन्हें गिरफ्तार कर जेएमएफसी कोर्ट पेश किया गया । जहां दोनों वारंटियों के जेल वारंट जारी करने पर दोनों वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है ।
वारंटियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जोबी उपनिरीक्षक थानु राम नायक के हमराह आरक्षक मयाराम राठिया और हरिशंकर धृतांत की अहम भूमिका रही है।