छत्तीसगढ

वीर शिवाजी इलेवन, परशुराम स्ट्राइकर्स व तात्या टोपे रहे विजेता, रामनगरी व बिरसामुंडा वॉरियर्स 45-45 रनों से और चंद्रशेखर आजाद 31 रनों से हारे : भगवा कप

वीर शिवाजी इलेवन, परशुराम स्ट्राइकर्स व तात्या टोपे रहे विजेता, रामनगरी व बिरसामुंडा वॉरियर्स 45-45 रनों से और चंद्रशेखर आजाद 31 रनों से हारे : भगवा कप

सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- हाता मैदान में चल रहा सक्षम का रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भगवा कप 2023, तीन मैच खेले गए, टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में दिख रहा उत्साह

शहर के हाता मैदान में इन दिनों सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) का रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भगवा कप 2023 जारी है। रविवार की देर शाम यहां तीन मैच खेले गए।

पहला मैच वीर शिवाजी इलेवन बनाम रामनगरी बोधघाट के बीच खेला गया, जिसमें वीर शिवाजी ने 45 रनों से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच परशुराम स्ट्राइकर्स बनाम बिरसामुंडा वॉरियर्स के बीच खेला गया,

जिसमें परशुराम स्ट्राइकर्स ने भी 45 रनों ने जीत दर्ज की, जबकि तीसरा मैच तात्या टोपे तोकापाल बनाम चंद्रशेखर आजाद के बीच खेला गया, जिसमें तात्या टोपे ने 31 रनों से चंद्रशेखर आजाद को हरा दिया।

पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शिवाजी इलेवन ने पारी की शुरूआत की और निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

इसमें बल्लेबाज महेश ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, वहीं रामनगरी के गेंदबाज कुन्नू, गोला, अतुल व प्रवीण ने 1-1 विकेट लिए। इधर लक्ष्य का पीछा करते हुए रामनगरी के बल्लेबाज 61 रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाए और 8 विकेट खोकर पविलियन लौट गए। वीर शिवाजी के श्रवण ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

दूसरे मैच में परशुराम स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 93 रनों का स्कोर बनाया। इसमें बल्लेबाज विकास ने सबसे ज्यादा 30 रनों का योगदान टीम को दिया।

इधर बिरसामुंडा वॉरियर्स के गेंदबाज महेंद्र ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिरसामुंडा वॉरियर्स के बल्लेबाज 8 विकेट के नुकसान पर 48 रनों तक ही पहुंच पाए। स्ट्राइकर्स के जयदीप, अमित व बबलू ने 2-2 विकेट चटकाए।

तीसरे मैच में तात्या टोपे तोकपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रनों का स्कोर बनाया। इसमें सुनील ने सबसे ज्यादा 55 रनों का योगदान दिया।

चंद्रशेखर आजाद के गेंदबाज जयदीप ने 1 विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए चंद्रशेखर आजाद की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 69 रनों में ही ढेर हो गई।

बल्लेबाज दशमु ने सबसे ज्यादा 23 रनों का व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इधर तात्या टोपे के गेंदबाज सुनील, बलदेव, कुरसो व कमलोचन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button