छत्तीसगढ
बोरियों से भरी वाहन पलटी एक की मौत ,तीन घायल…
बोरियों से भरी वाहन पलटी एक की मौत ,तीन घायल…
सम्यक नाहटा, कोंडागांव : बोरियों से भरी एक 407 वाहन गुरुवार की दोपहर बड़ेकनेरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन बोरिया लादकर राजागांव जा रहा था
जानकारी के मुताबिक तेतरकुटी बड़ेकनेरा के पास बोरीयों से लदी 407 वाहन क्रमांक सीजी 27एच 1613 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिसमें सवार बाल नाथ नेताम पिता राम धर 36 वर्ष निवासी लखापुरी की मौत हो गई।
घटना के वक्त वाहन चालक सहित सात लोग सवार होना बताया जा रहा है इसमें चिंटू राम पटेल पिता कुशल राम 27 वर्ष, वाहन चालक टंकेश देवांगन,
फिरतू नेताम पिता सुक्खुराम 18 वर्ष, बकचंद नेताम पिता सुखदेव 25 वर्ष घायल हो गए सभी बड़े भिरावड निवासी हैं। सूचना मिलते ही लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती किया गया है।