ग्राम पंचायत रानसरगीपाल गांव के करीब 200 लोग पहुंचे कोतवाली थाना धर्मांतरण को रोकने दिया ज्ञापन…
ग्राम पंचायत रानसरगीपाल गांव के करीब 200 लोग पहुंचे कोतवाली थाना धर्मांतरण को रोकने दिया ज्ञापन…
सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- तोकापाल ब्लाक के रानसर्गीपाल ग्राम जो की पांचवी अनुसूचित ग्राम है, गाँव के कोदई माता गुड़ी मे 12-03-2023 को गाँव के सरपंच पीतांबर कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बताया
की गांव गणराज्य रानसर्गीपाल में कई पीढ़ियों से परंपरागत गायता, पेरमा, पटेल, कोटवार तथा माटी पुजारी ग्राम सभा के नियम अनुसार तिज त्योहार, शादी, नामकरण माटी पुजारी के अनुमति से किया जाता रहा है
पर कुछ समय से गांवों मे बाहरी लोगो के आने बसने से गाँव की आदिवासी प्रथा मे बदलाव देखा जा रहा है। ग्राम सभा की बैठक मे अब सारे ग्रामीणों को ये सूचना दिया गया है
की माटी पुजारी के द्वारा दिए नियम विरुद्ध कार्य करने पर उचित कार्यवाही की जायेगी, बाहरी व्यक्ति किसी भी अन्य धर्म के प्रचार प्रसार गांव के भीतर करते हैं 2 ग्राम सभा उक्त व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही कर उचित दंडित करने हेतु ग्राम सभा सक्षम होगी।