आपके विश्वास और आशीर्वाद ने मुझे इस पद पर पहुंचाया, आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का कर रहा हूं प्रयास – रेखचंद जैन
आपके विश्वास और आशीर्वाद ने मुझे इस पद पर पहुंचाया, आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का कर रहा हूं प्रयास – रेखचंद जैन
सम्यक नाहटा , जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत मांझीगुडा एवं सिडमूड में 43 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
ग्राम पंचायत मांझीगुडा में 22 लाख 17 हजार रुपए के सी सी सड़क,नाली निर्माण एवं माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन किया गया इसी तरह ग्राम पंचायत सिडमूड के आश्रित ग्राम गुडापारा में 20 लाख 92 हजार रुपए के सी सी सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया गया
जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उसमें ग्राम पंचायत मांझीगुडा के धरमु घर से सविता घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 10 लाख 42 हजार रुपए,लोहार पारा में 6 लाख 75 हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण ,
बामनदेई माता गुड़ी में 5 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल निर्माण एवं ग्राम पंचायत सिडमुड में गणपति घर से ईश्वर घर तक 450 मीटर सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 10 लाख 85 हजार रुपए एवं लक्ष्नी घर से हरी घर तक सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख 07 हजार रुपए
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से आज इस पद तक पहुंचा हूं
आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं उन्होंने कहा की आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढबो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है गांव गांव में सी सी सड़क निर्माण,
नाली निर्माण कार्य जैसे आधारभूत संरचना के विकास का कार्य किया जा रहा है वहीं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है कोराना संक्रमण जैसे महामारी के बाद भी हमारी सरकार में विकास कार्यों को अवरुद्ध नहीं होने दिया गया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, सरपंच आरावती बघेल,उप सरपंच लोकेश सेठिया,रैनू नाग सरपंच जामावाडा, पार्षद सूर्या पाणी,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह,
वरिष्ठ नेता राजेश अहीर, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सुनील दास,शंकर नाग,फूल सिंह बघेल,हेमधर नाग,लखमू बघेल, राधामोहन दास,हरिबंधु नाग सरपंच सिडमुड,बलराम सरपंच मारकेल, विनोद सेठिया रुपुराम कोंडाम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे