अनएक्सप्लोर्ड बस्तर ने फिर एक बार बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान……
अनएक्सप्लोर्ड बस्तर ने फिर एक बार बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
सम्यक नाहटा, जगदलपुर / बस्तर : पर्यटन के क्षेत्र में इंडियन रेस्पोंसिबल टूरिज्म सम्मिट में “अनएक्सप्लोर्ड बस्तर” को मिला राष्ट्रीयस्तरिय गोल्ड अवार्ड
देश की प्रतिष्ठित व नामचीन संस्था आउटलुक ट्रैवेलर्स के अवार्ड के लिये देशभर से हजारों संस्थाएं हुयी थी नामांकित
अनएक्सप्लोर्ड बस्तर को 2019 में राष्ट्रीय उद्यमिता अवार्ड से किया चुका है सम्मानित
आउटलुक ट्रैवेलर्स के 2019 के अवार्ड में सामुदायिक दायित्व-पर्यटन की श्रेणी में अनएक्सप्लोर्ड बस्तर को मुख्य बीस में मिला था स्थान
देश की प्रतिष्ठित एवं नामचीन संस्था आउटलुक ट्रैवेलर्स द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिस्म अवॉर्ड और सम्मिट द्वारा देश भर में पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही
संस्थाओं को सम्माननित किया गया। ऊटी, तमिलनाडू में आयोजित इस सम्मान समारोह में देश के इक्कीस राज्यों से हजारों संस्थाओं एवं व्यक्तियों ने नामांकन भर था, जिसमे इंडियन रेस्पोंसिबल टूरिज़म का सस्टेनेबल एंटरप्राइज कैटेगरी के सर्वोच्च गोल्ड अवार्ड