छत्तीसगढ

प्लानिंग के तहत प्राणघातक हमला घोटिया चौकी का मामला…..

प्लानिंग के तहत प्राणघातक हमला घोटिया चौकी का मामला

सम्यक नाहटा, जगदलपुर : लोहण्डीगुड़ा थाना क्षेत्र अर्तगत घोटिया चौकी का मामला में अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 307 भा.द.वि. के प्रार्थी रमाकांत शुक्ला पिता स्व० मधुसूदन शुक्ला जाति ब्राम्हण उम्र 54 वर्ष साकिन बालेंगा बडेपारा आज से करीब ढाई साल पहले ग्राम बोडनपाल के पवन कुमार बघेल को जान

पहचान व घरेलू संबंध होने से नौ लाख तीस हजार रूपये उधारी दिया था जिसका स्टाम्प पेपर में लिखा पढ़ी कराये थे शुक्रवार को पवन कुमार बघेल उधारी रकम वापस करूंगा । स्टाम्प लिखा पढ़ी व चेक लेकर घर बुलाया था।

प्रार्थी शाम 5-6 बजे पवन बघेल के घर ग्राम बोडनपाल गया जहाँ आरोपी पवन प्रार्थी को अपने घर अन्दर बैठाया और स्टाम्प और चेक मांगा।

स्टाम्प व चेक को लाना भूल गया बोलने पर अचानक पवन सोच समझ कर लोहे की टंगिया से जान से मारने की नियत से प्राणघातक वार कर प्रार्थी के सिर में दो बार मारा ।

तब प्रार्थी तत्काल वहाँ से जान बचाकर भागा और इसी हालात में सी०एच०सी० बस्तर ईलाज के लिये गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति० पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के दिशा निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में चौकी घोटिया थाना लोहण्डीगुडा के अप० क० 38 / 2023 धारा 307 भा0द0वि० के कायमी पश्चात् एस०डी०ओ०पी० लोहण्डीगुडा पंकज ठाकुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी राकेश कुमार राठौर एवं चौकी घोटिया स्टॉफ की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर ग्राम बोडनपाल के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर रविवार के शाम 6 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में पुलिस चौकी घोटिया के निरीक्षक राकेश कुमार राठौर, स०उ०नि० कमलेश निर्मलकर आरक्षक 1072 हीरालाल देहारी, सहायक आरक्षक 5359 तुलाराम दीवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button