बलिदान दिवस पर बस्तर महाराजा की बनी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि…..
बलिदान दिवस पर बस्तर महाराजा की बनी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
सम्यक नहाटा, जगदलपुर : 25 मार्च 1966 का दिन बस्तर के लिए काला दिन साबित हुआ..जब बस्तर के महाराजा प्रवीर चंद भंजदेव की गोली मारकर हत्त्या कर दी गई थी…
और उस समय आज तक बस्तर वासी इस दिन को बलिदान दिवस के रुप मे मनाते आ रहे हैं..
आज भी दंतेश्वरी मंदिर के समीप बस्तर महाराजा की बनी प्रतिमा पर पुष्प अपिर्त कर श्रधांजलि दी गई ..
आज इस बलिदान दिवस के अवसर पर बस्तर के सभी समाजो और आदिवासियों द्वारा उन्हें याद कर नमन किया गया..
वंही आज राजमहल मे गोली कांड के 57 वर्ष बाद भी बस्तर महाराजा और आदिवासियों पर हुए अत्याचार को लेकर इंसाफ नही मिला है..
वंही बस्तर राजपरिवार सदस्य व बस्तर महाराजा कमल चंद भंजदेव ने कहा कि उस समय के तत्कालीन सरकार ने जिस बर्बरता से आदिवासियों की हत्या की गई थी उसकी गूंज आज भी सुनाई देती हैं..
और बस्तर के हक के लिए जिसने लड़ा था वो महाराजा स्व प्रवीर चंद भजदेव हैं… और उनको आज भी बस्तर की जनता याद करता है