जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ……
जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ…..
सम्यक नाहटा, जगदलपुर : जिला बस्तर में जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 27 मार्च को गणपति रिसॉर्ट जगदलपुर किया गया।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन खंड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ एवं आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट द्वारा ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन योजना के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पीसी जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डिप्टी डायरेक्टर विशाल राखेचा, मास्टर ट्रेनर टी अंसारी, संकिल जैन, शाद अहमद खान, दिनेश देशराजन, दिनेश सिंह प्रोग्राम मैनेजर निखिलेश ऊरकुडे, प्रोजेक्ट एसोसिएट पवन साहू, आयूष केसरवानी, आशीष कुमार एवं को-आडिनेटर भवदीप पटेल,अविनाश, श्रीमती नेहा साहू, ज्योत्सना सूना आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।