वेतन में बढ़ोतरी को लेकर दिया आश्वासन तूलिका कर्मा…
वेतन में बढ़ोतरी को लेकर दिया आश्वासन तूलिका कर्मा…
सम्यक नाहटा, बारसुर : आज जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा डैनेक्स गारमेंट फ़ैक्ट्री बारसूर के कर्मचारियों से मिलने पहुँची कुछ दिन पूर्व डैनेक्स के कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी के लिए हड़ताल पर चले गये थे
जिस पर कर्मचारियों को समझाते हुए तुलिका ने कहा कि भाजपा के पास हमारी सरकार में कोई कमी नहीं मिल पा रही है इसलिए वो ये सब हथकंडे अपना रहे है
जब 15 साल भाजपा की सरकार रही कभी भाजपा की सरकार ने महिलाओं के हित के लिए कुछ नही किया हमारी भूपेश सरकार एवं विधायक देवती महेंद्र कर्मा जी के प्रयास से ज़िले में महिलाओं रोज़गार के लिए डैनेक्स खोला वर्तमान में ज़िले में 5 फ़ैक्ट्रियाँ संचालित है
भविष्य में 1 और फ़ैक्ट्री कुआकोंडा में खुलने वाली है जो भाजपा के लोगों को हज़म नहीं हो रही है इसलिए वो आप लोगो को भड़काकर हड़ताल पर जाने को मजबूर कर रहे हैं और रही बात मानदेय बढ़ाने को लेकर शासन द्वारा जल्द ही मानदेय भी बढ़ाया जाएगा।
आगे कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अधिकारी संध्या पिल्लै अपने काम में बहुत लापरवाही बरतती है और महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करती है
जिस पर तुलिका ने कहा कि अधिकारी के ऊपर जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी। साथ में महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अमूलकर नाग, आशा पाटीदार, पुरुषोत्तम यादव, निकिता पुजारी, रूपधर नाग, उदय साहू, आकाश विश्वास, राजेंद्र मंडावी मौजूद थे।