छत्तीसगढ

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रशासन की कार्रवाई, 123 किलो प्लास्टिक जब्त, 21 हज़ार से भी ज्यादा जुर्माना…..

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रशासन की कार्रवाई, 123 किलो प्लास्टिक जब्त, 21 हज़ार से भी ज्यादा जुर्माना

सम्यक नहाटा, दंतेवाड़ा : जिले में कलेक्टर  विनीत नंदनवार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्यवाही जारी है।

राजस्व विभाग के साथ अन्य विभागों के संयुक्त प्रयास से जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कोशिश जारी है

इसी के तहत दंतेवाड़ा तहसील अंतर्गत राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका, खाद्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अलग-अलग दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक पर 12700 ₹ की जुर्माना कार्यवाही कर 120 kg का प्लास्टिक की जब्ती की गई। साथ ही सड़‌क बाधा करने वाले दो दुकानदारो पर 6000 रुपए का जुर्माना किया गया।

होटल ,रेस्टोरेंट में उपयोग हो रहे घरेलू सिलेंडर २9 नग जब्त कर कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच हेतु नमुना भी लिया गया।

जिसमें सीताराम पान कॉर्नर – जैन नमकीन बिस्कीट ,कैफेटेरिया चितालंका – हक्का नूडल,राहुल रेस्टोरेन्ट चितालंका – किशान कॉर्न फ्लौर ,मधुसुदन रेस्टोरेन्ट दंतेवाड़ा – लूज धूप मसाला,अमायरा रेस्टोरेन्ट दंतेवाड़ा -लून कुक्ड राईस,स्टार दम बिरियानी – दंतेवाड़ा – लूज चिकन बिरियानी शामिल हैं

इसके साथ ही कैफेटेरिया चितालंका, ताज किराना, राहुल रेस्टोरेन्ट चितालंका से एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाया गया जिन्हे नोटिस जारी किया गया है इसी तरह गीदम में भी सबंधित क्षेत्र के आधिकारियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त करने हेतु

चालानी कार्यवाही की गई । जिसमें 15 प्रकरण बनाकर कुल 2550 रुपए का अर्थदंड लगाया गया एवं 3 किलो प्लास्टिक जब्त की गई। इस दौरान एसडीओपी राहुल उईके, तहसीलदार  यशोदा केतारप,

नायब तहसीलदार पंकज बघेल, सीएमओ पवन मेरिया, थाना प्रभारी  अमित पाटले, खाध निरीक्षक योगेश मिश्रा एवम संयुक्त टीम के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button