दिवंगत भूनेष्वर साहू को न्याय दिलाने जिला साहू संघ दंतेवाड़ा ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दंतेवाडा : बेमेतरा जिला अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में दिनांक 08.04.2023 को कुछ मुस्लिम युवकों के द्वारा साहू समाज के भूनेष्वर साहू की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी
जिसके विरोध में जिला साहू संघ दंतेवाड़ा द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोैंप कर तत्काल पीड़ित परिवार को सहानुभूतिपूर्वक सहायता राषि 50 लाख रू. एवं गुनाहगारों को फांसी की सजा दिये जाने की अपील की है ।
ज्ञात हो की साजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में 11 मुस्लिम युवकों के द्वारा भूनेष्वर साहू की मामूली से विवाद में बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी ।
हत्या के विरोध एवं पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की गुहार लेकर जिला साहू संघ दंतेवाड़ा का प्रतिनिधि मंडल आज कार्यालय कलेक्टर में कलेक्टर दंतेवाड़ा के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र साहू ने बताया कि साहू समाज के व्यक्ति भुनेष्वर साहू की हत्या बहुत ही दुखद घटना है हम सरकार से प्रषासन अपील करते है कि सभी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और सरकार से हम अपील करते है कि पी़िड़त परिवार को सहानुभूतिपूर्वक सहायता राषि भी दी जाये ।
उक्त घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ के सभी जगहों पर व्यावसायिक प्रतिश्ठानों को बंद रखा गया है, जिसका समर्थन चेम्बर आफ कामर्स द्वारा भी किया गया । बंद को सफल बनाने में विष्व हिन्दू परिशद एवं बजरंग दल का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ । बंद को सफल बनाने के लिए जिला साहू संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू द्वारा चेम्बर आफ कामर्स, विष्व हिन्दू परिशद एवं बजरंग दल को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
घटना के विरोध में एवं पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष ढाल साहू, महासचिव ओम कुमार साहू, तहसील अध्यक्ष कमलेष साहू, नरेन्द्र साहू, संतोश साहू, वैभव चंदन, मनीश साहू, नारायण साहू, षुभम साहू, नीलम साहू सहित साहू समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।