मध्यप्रदेश

शहडोल में तीन ट्रकों में पौने दो करोड़ रुपये का अवैध कोयला जब्त

शहडोल जिले के गोहपारू थाना पुलिस ने अवैध रूप से कोयले का परिवहन करते हुए तीन ट्रकों को जब्त किया है। ट्रक समेत जब्त कोयले की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही हैं। 

थाना गोहपारू पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि ट्रक क्रमांक एमपी18 एच/7988, सीजी 15 डीएन/9299 तथा ट्रक क्रमांक सीजी 15डीवी/8499, के चालकों ने ट्रक में अवैध कोयला लोड किया और शहडोल की ओर परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने गोहपारू फॉरेस्ट बैरियर के पास नाकाबंदी की। उक्त तीनों ट्रको को रोका गया। चालकों से कोयला खनिज के संबंध मे वैध रायल्टी मांगी गई तो उन्होंने जो कागज दिखाए, उनकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इससे उक्त तीनों ट्रकों मे लोड कोयला खनिज अवैध पाया गया। ट्रक ड्राइवर्स एवं वाहन मालिकों के खिलाफ अपराध आईपीसी की धारा  379, 414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 21/4 के तहत कार्रवाई की गई। ट्रकों को कोयले के साथ जब्त किया गया। 

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष दुबे ने बताया कि जिनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें अमर सिंह गोंड निवासी कटनी, विवेक खंडेलवाल निवासी धनपुरी थाना, शिवनारायण राम निवासी पलामू (झारखंड), शकील अहमद निवासी अम्बिकापुर (छग), विनय पासवान निवासी औरगांबाद (बिहार) शामिल हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button