बास्तानार ब्लॉक के अति बीहड़ क्षेत्र ग्राम पुसेम के वार्षिक मेला में शामिल हुए विधायक राजमन….
बास्तानार ब्लॉक के अति बीहड़ क्षेत्र ग्राम पुसेम के वार्षिक मेला में शामिल हुए विधायक राजमन…
जगदलपुर/ बास्तानार : आज अपने गृह विकासखंड के ग्राम पुसेम के वार्षिक मेला में पहुंचे विधायक राजमन बेंजाम को ग्रामीणों ने अपने पारंपरिक गाजे- बाजे से स्वागत किया।
विधायक बेंजाम ने क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए ग्राम की देवगुडी में पहुँच प्रमुख देवी से आशीर्वाद लिया | विधायक को अपने साथ देख ग्रामीणों ने ढोल नृत्य के लिए आमंत्रित किया | विधायक बेंजाम ने उनके विशेष आग्रह पर ग्रामीणों के साथ ढोल नृत्य कर वार्षिक मेला का आनंद लिया |
विधायक बेंजाम को ढोल नृत्य करते हुए देखकर ग्रामीणजन काफी हर्षित हुए और कहा कि हमने पहली बार ऐसा जनप्रतिनिधि देखा जो ग्रामीणों के साथ भोजन करता है, ग्रामीणों के साथ उनकी संस्कृति में ढल जाता है, ढोल नृत्य करता है। ऐसे जनप्रतिनिधियों के होने से क्षेत्र का विकास बहुत ही तेज गति से होता है।
विधायक राजमन बेंजाम ने मेले में शामिल ग्रामीणो को वार्षिक मेला की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं बचपन से ही गाँव में पला बड़ा हूँ और मैं स्वयं ही आदिवासी संस्कृति से चिर-परिचित हूँ |
मुझे हमारी आदिवासी संस्कृति के बारे में अच्छे से पता है | बस्तर की रीति-रिवाजों से मैं भली भांति परिचित हूँ। आज मेला में पुसेम के ग्रामीणों को ढोल नृत्य करते देखकर मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था अपने आप को रोक नही पाया और ग्रामीणों के द्वारा आग्रह किया गया तो तत्काल मैं इस नृत्य में शामिल हुआ।
आज के इस मेला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री सुंदर सोढ़ी,ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर,ब्लाक उपाध्यक्ष जगबंधु ठाकुर,बैसु,जयमन,कोसा, मानु,कमलू,मडडा,सोमारू,दिनेश,कमल,सायबो,बोमड़ा एवं कार्यकर्ताओं सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।