छत्तीसगढ
माता कौशल्या महोत्सव : चंदखुरी में तीन दिनों तक बहेगी श्रीराम भक्ति की धारा, CM बघेल करेंगे शुभारंभ, जाने-माने कलाकार देंगे प्रस्तुति…..
माता कौशल्या महोत्सव : चंदखुरी में तीन दिनों तक बहेगी श्रीराम भक्ति की धारा, CM बघेल करेंगे शुभारंभ, जाने-माने कलाकार देंगे प्रस्तुति
रायपुर। भगवान श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में संस्कृति विभाग छग शासन की ओर से माता कौशल्या महोत्सव-2023 का भव्य आयोजन किया गया है.
आस्था और भक्ति से सराबोर 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव में श्रीराम भक्ति की धारा बहेगी. इसमें देश और प्रदेश के जाने-माने कलाकार तीनों दिन मानसगान, भक्ति गीत, नृत्य और भजन प्रस्तुत करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर चंदखुरी में हर साल कौशल्या महोत्सव के आयोजन की घोषणा की थी. इस महोत्सव में मुम्बई की कलाकार कविता पौडवाल, रमिंदर खुराना, तृप्ति शाक्या, वाराणसी के व्योमेश शुक्ला के साथ छत्तीसगढ़ के प्रभंजय चतुर्वेदी और देवेश शर्मा भक्तिमय प्रस्तुति देंगे।