छत्तीसगढ

एम बी बी एस डिग्री प्राप्त कर अफसाना बानो डॉक्टर बनी…

एम बी बी एस डिग्री प्राप्त कर अफसाना बानो डॉक्टर बनी…

जगदलपुर /भानपुरी : भानपुरी के साथ जगदलपुर का भी नाम रोशन किया…

बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंरन्दोला (भानपुरी )निवासी शेख सिद्दीक की सुपुत्री अफसाना बानो ने आगरा की एफ एच मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की भानपुरी गांव के साथ जगदलपुर का भी नाम रोशन किया।

भानपुरी निवासी शेख सिद्दीक की पुत्री व शेख इदरीश, शेख जलील ,शेख जमील की भतीजी है।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि इसके लिए बहुत मेहनत का सामना करना पड़ा अफसाना बानो पहले से पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देती थी उसकी मेहनत और लगन से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है। बड़ी हर्ष की बात है। अफसाना बानो ने पहले कक्षा आठवीं तक भानपुरी के सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययन करने के बाद कक्षा 9वी से कक्षा बारहवीं तक जगदलपुर के बाल विहार उत्तर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत की है ।

डॉ. अफसाना बानो ने कहा कि मेरे सफलता के पीछे मेरे माता-पिता वह चाचा चाची ,दादी का सहयोग है जिससे आज मैं आगे बढ़ी हूं।

वर्तमान में शेख सिद्दीक का परिवार जगदलपुर के लालबाग में निवासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button