छत्तीसगढ

सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल कोलावाडा के माता मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल कोलावाडा के माता मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

सम्यक नाहटा, जगदलपूर : कोदईबुडी माता के निर्माणाधीन माता गुड़ी के निर्माण कार्य का जायजा लिया

कोदईबुडी माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है

मेला मंडई हमारी आस्था के केंद्र हैं आज युवा पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए लगातार कार्य करने की आवश्यकता है

आज हमारी सरकार के प्रयासों के कारण सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्रों के हमारे भाई-बहनों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा रही है हमारी सरकार आदिम संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृत संकल्पित है और इस दिसा में लगातार कार्य किया जा रहा है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल,जनपद सदस्य धनसिंग बघेल,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,

हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा पार्षद सूर्या पाणी, सरपंच कोलावाडा सोमारी,उप सरपंच दसमू, पुजारी दसरू,समधू नाग,आशाराम,लैखन,रायधर,मोंगरा,लक्ष्मण,आयतू,लैखन,लखमू,सुकरा पटेल,हरिराम नाग,समधू , विश्वनाथ नाग,जलदेव,जयराम,रामू,सामनाथ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button