छत्तीसगढ
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने मेहनतकशों के समान में बोरे बासी खाये…..
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने मेहनतकशों के समान में बोरे बासी खाये
बस्तर : बघेल ने अपील करते हुए कहा की हमारी गौरवशाली परंपरा अब और समृद्ध हो रही है छत्तीसगढ़ के खानपान में से एक बोरेबासी की अपनी अलग पहचान है इससे जुड़ा है हमारा अभिमान और श्रम का सम्मान आइए हम सब मेहनतकशों के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने आम आदिवासियों, मजदूरों और समाज के तमाम मेहनतकश वर्ग के हित में तमाम महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किए हैं
हम छत्तीसगढ़ियों ने बोरे बासी खा कर इस समृद्ध, शांत और श्रेष्ठ राज्य का निर्माण किया है
हमारे राज्य का प्रसिद्ध बोरे बासी कई स्वास्थ्य लाभों वाला एक सेहतमंद सुपरफूड है
बासी चावल से बना यह खाना शरीर को भीषण गर्मी से बचाता है और शरीर के तापमान को ठंडा रखता है