छत्तीसगढ

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिल रहा जनता का भारी समर्थन-लखेश्वर बघेल….

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिल रहा जनता का भारी समर्थन-लखेश्वर बघेल

बस्तर / मावलीगुड़ा : बस्तर विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मावलीगुडा से लेकर सोडागुडा तक विभिन्न ग्राम पंचायतो से होते हुए ग्रामीण क्षेत्र की माता बहनों एवं ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्याओ से अवगत होकर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने पानी, सड़क, नलजल का तत्काल का दूरभाष के माध्यम से निराकरण किया

बस्तर विधायक बघेल ने कहा की 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई थी छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से इसकी शुरुआत की थी

दरअसल बस्तर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी मंदिर से हाथ से हाथ जोड़ो रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था मुख्यमंत्री बघेल ने दंतेश्वरी मंदिर से सर्किट हाउस तक करीब 1 किमी पैदल चलकर इस यात्रा की शुरुआत की थी

बस्तर विधायक बघेल ने कहा की किसानों का कर्जा माफ किया, बिजली बिल हाफ किया, नए-नए इंग्लिश मीडियम खोलकर गरीबों को निशुल्क शिक्षा दे रही है हमारी सरकार और छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा ,घुरवा, बाड़ी को केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश एवं विदेश में भी पहचान मिली है

केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने निरंतर महंगाई बढ़ाने का काम किया है मोदी सरकार ने कहा था कि महंगाई कम कर दूंगा ,अच्छे दिन आएंगे ,बेरोजगारों को रोजगार देंगे एवं तरह-तरह की वादा एवं घोषणा करते थे क्या अच्छे दिन आए

उन्होंने केवल ठगने का काम किया है जिस तरह राहुल गांधी भारत जोड़ो अभियान के तहत भारत की पदयात्रा पर निकले हैं उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा निकालने जा रही है निश्चित ही यह पदयात्रा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगी

जिसमें मौजूद रहे बस्तर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बघेल,बकावंड अध्यक्ष शिवराम बिसाई, करपावंड अध्यक्ष उत्तम नाइक, मानसिंह क़वासी, भगराथी ध्रुव ,लखेश्वर मंडावी, नवल कश्यप, महादेव बघेल, हेमराज बघेल, पूरन ठाकुर,योगेंद्र मौर्य,रूद्रप्रताप,राजेश कुमार, पूरन कश्यप, लखेश्वर, गोलू,रघुनाथ,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button