राजौरी मुठभेड़ : एक आतंकवादी ढेर, पहुंचे आर्मी कमांडर, रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ भी पहुंचेंगे….
राजौरी मुठभेड़ : एक आतंकवादी ढेर, पहुंचे आर्मी कमांडर, रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ भी पहुंचेंगे
जम्मू : सेना के उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा की, जिसमें शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया था। राजौरी जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh leaves for Jammu
5 soldiers lost their lives in an explosion during an encounter with terrorists in Jammu’s Rajouri district yesterday pic.twitter.com/UjpbLBTd86
— ANI (@ANI) May 6, 2023
आतंकवादियों और सेना के बीच शनिवार को फिर से मुठभेड़ जारी रही। उत्तरी कमान ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ग्राउंड जीरो पर उत्तरी कमान राजौरी के कंडी में चल रहे अभियानों की समीक्षा कर रहा है, जहां आतंकवादियों का पता चला है। कमांडरों ने उसे अभियान के सभी पहलुओं की जानकारी दी है।
राजौरी मे मारे गये आतंकी की तस्वीर। https://t.co/bZmhNMxY1n pic.twitter.com/Qkic6H3173
— Jitender Sharma (@capt_ivane) May 6, 2023
राजौरी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान की अपडेट पर सेना ने कहा, शनिवार को गोलाबारी में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और एक अन्य के संभवत: घायल है।
उनके पास से एक एके 56, एके के 4 मैगजीन और 56 गोलियां, एक 9 एमएम पिस्टल और मैगजीन, तीन ग्रेनेड और असलहे का एक पाउच बरामद हुआ है। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। ऑपरेशन जारी है। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को राजौरी में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया था।