ज्वैलरी शॉप लूट कांड में खुलासा : चोरी की बाइक पर दिया वारदात को अंजाम; युवती को मारी थी टक्कर…..
ज्वैलरी शॉप लूट कांड में खुलासा : चोरी की बाइक पर दिया वारदात को अंजाम; युवती को मारी थी टक्कर
जगदलपुर : 2 आरोपियों ने ज्वैलर्स दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक सवार युवती को टक्कर मार दी थी और वहां से बाइक छोड़कर फरार हो गए थे।
शहर के सदर वार्ड में शुक्रवार की शाम को 2 आरोपियों ने ज्वैलर्स दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लालबाग की ओर भागे। लेकिन आमागुड़ा चौक के पास आरोपियों ने एक बाइक सवार युवती को टक्कर मार दी और गिर पड़े।
जिसके बाद युवतियों ने आरोपियों का पीछा करने के साथ ही उन्हें चप्पल फेंक कर भी मारी। लेकिन तबतक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की बाइक के चेचिस नंबर की जांच करने पर पता चला कि बाइक 3 मई को चोरी हो चुकी थी। रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करने का मामला सामने आया था। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि देवेंद्र ज्वेलर्स में शुक्रवार की शाम को 2 युवकों ने सोने की चैन खरीदने के नाम पर दुकान पर पहुंचे। जहां दुकान संचालक का ध्यान भटकते ही युवकों ने 12 नग सोने की चेन लेकर भाग निकले। घटना के बाद दुकान संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस ने सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी। जहां आरोपी के द्वारा एक सिल्वर कलर की गाड़ी में घटना को अंजाम देने की बात भी सामने आई। इसके अलावा पुलिस को सूचना मिली
कि एक बाइक सवार ने एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद घटना स्थल पर ही अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले, पुलिस ने जब चौक का सीसीटीवी कैमरा जांचा तो पता चला कि वही आरोपी हैं, जिन्होंने दुकान में लूट पाट की थी। युवती ने आरोपी का पीछा करने के साथ ही उन्हें चप्पल फेंक कर भी मारी लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले थे।
पुलिस ने जब्त की बाइक की जब जांच की तो बाइक के सामने एडवोकेट लिखा हुआ था। साथ ही प्रार्थी ने बोधघाट पुलिस को अपने वाहन की चोरी की रिपोर्ट 3 मई को दर्ज भी कराई थी।
वाहन बालाजी वार्ड के सामने से चोरी होने की बात बताई थी। घटना को बीते 24 घंटे के बाद पुलिस की अलग अलग टीम जांच में लगी हुई है। लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं आया है।