छत्तीसगढ
आकाशीय बिजली गिरने से राशन दुकान में लगी आग
आकाशीय बिजली गिरने से राशन दुकान में लगी आग
गरियाबंद :- मैनपुर देवभोग अंचल में शाम 4 बजे से मौसम ने अपना मिजाज बदला जिसके बाद गरज के साथ बारिश होने लगी । अचानक देवभोग के कोसूमकानी गोदाम बिजली गिरने से गोदाम में आग लग गई है।
पीडीएस गोदाम में बारदाना व राशन रखा हुआ था। हालांकि अभी तक कितना नुकसान हुआ इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है। घटना की सूचना मिलते ही देवभोग तहसीलदार जयंत पटले व सहायक खाद्य अधिकारी रवि कोमार्रा मौके पर पहुंच चुके हैं।