जल की जुगत में गांव : पानी के लिए दो चार हो रहे ग्रामीण, 900 की आबादी वाले गांव में केवल एक बोर, जल-जीवन मिशन के तहत घरों तक नहीं पहुंचा नल कनेक्शन……
जल की जुगत में गांव : पानी के लिए दो चार हो रहे ग्रामीण, 900 की आबादी वाले गांव में केवल एक बोर, जल-जीवन मिशन के तहत घरों तक नहीं पहुंचा नल कनेक्शन
राजिम : छुरा विकासखण्ड के करकरा गांव के लोग इन दिनों भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर जूझते नजर आ रहे हैं. गांव में लोगों को पीने और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है.
यूं तो जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में पानी टंकी का निर्माण हो चुका है. लेकिन अब तक गांव में लोगों के घर नल कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है. लिहाजा मई-जून की भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को पानी पहुंचाने के लिए 40 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है. लेकिन वो भी काम अधर में लटका हुआ है. पूरे गांव के भीतर केवल एक ही बोर है. जिसके सहारे 900 की आबादी वाले गांव के लोग निर्भर हैं.
क्या महिला क्या बच्चे, सूर्य की किरण निकलते ही गांव के सभी लोग पानी की जुगत में जुट जाते हैं. काफी मशक्कत और जद्दोजहद के बाद लोगों को उनके इस्तेमाल के लिए पानी उपलब्ध हो पाता है.
ठेकेदार को 15 दिन का अल्टीमेटम
इस मामले में लोक स्वास्थ यांत्रिकी (PHE) विभाग के एसडीओ का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार को 15 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इन 15 दिनों के भीतर गांव में नल कनेक्शन का कार्य ठेकेदार द्वारा पूर्ण नहीं किया जाता तो उसके सारे कार्य निरस्त कर दिए जाएंगे.