फिर एक और ट्रेन हादसा, जबलपुर में LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
मध्यप्रदेश के जबलपुर में मंगलवार रात LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा शहपुरा भिटोनी स्टेशन पर हुआ. स्टेशन पर ही पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो बना है. गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने लिए मालगाड़ी जा रही थी, तभी फैक्ट्री के मेन गेट के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इससे मेन लाइन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है. मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है. अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह ट्रैक बहाली का काम शुरू हुआ. साइडिंग मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले ओडिशा के बालासोर के पास हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार स्टेशन के निकट आपस में भिड़ गई थीं. अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 126 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस हादसे में 275 लोगों से अधिक की मौत हो गई, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हो गए। उसके बाद से कई हादसे और सुनाई दिए, लेकिन इन हादसों में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
वही मंगलवार सुबह यूपी के प्रयागराज जिले में सियालदह से अजमेर जा रही 12987 एक्सप्रेस ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ट्रेन में आग लगी देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और अपनी जान बचाई. इस दौरान कुछ यात्री खिड़की से कूद गए, जिससे उनको चोटें भी आईं. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।