छत्तीसगढ

नवनियुक्त वक्ता कांग्रेस व कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार की बनेंगे आवाज…..

नवनियुक्त वक्ता कांग्रेस व कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार की बनेंगे आवाज

केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को सरेबाजार करेंगे बेनकाब

बीजापुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वक्ता चयन समिति सदस्य तथा आईटी सेल व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने कहा है कि नवनियुक्त वक्ता कांग्रेस और कांग्रेस नीत भूपेश बघेल सरकार की आवाज बनेंगे और यह केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को सरेबाजार उजागर करेंगे।

कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान जमीनी स्तर पर कार्य कर रहें कार्यकर्ताओं की प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त माध्यम बनें। बीजापुर जिले में कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान में आवापल्ली, भोपालपटनम, कुटरु, फरसेगढ़, भैरमगढ़ जैसे दुरस्थ क्षेत्रों के कार्यकर्तागण आएं हुए थे

जिन्होंने अपनी वाकपटुता से चयन समिति के लोगों को कायल कर दिया। बीजापुर जिले से इतनी बड़ी संख्या में वक्ताओं का सामने आना बहुत बड़ी बात है जोकि अपने आप में ही गर्व की बात है। स्थानीय वक्ताओं ने अपनी क्षेत्रीय बोली गोंडी, दोरली, तेलगु,छत्तीसगढ़ी व मातृभाषा हिंदी में भी अपनी प्रस्तुति दी।

ऐसा मंच जहां बड़े -बड़े नेता सुनते रहे भाषण

कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसा मंच दिया जहां जिले स्तर के शीर्ष नेतृत्व भावी वक्ताओं की बातों को बड़ी ही गंभीरता से सुनते रहे, कांग्रेस पार्टी ने जमीनी स्तर के नेताओं को मंच दिया जिससे वह भी बहुत प्रफुल्लित नजर आए‌ ।वक्तागण मनोज अवलम,शशी सुकीर्ति, विजय मंडावी,रत्ना सोढ़ी, विजय कुडियम,सोनू पोडियामी,

शेख रजिया, हर्षित, मोहित चौहान,एजाज सिद्दकी, अंकित तेलम, नेहरू बघेल, नितिन कुशवाह,गीता कमल, राजकुमार गुप्ता,रमेश मालूम, सरिता चांपा,लक्ष्मण कुर्सी, सहदेव नेगी, हीरालाल मंडावी, सरस्वती मंडल, सोनमणी ताती,रत्न कश्यप,लच्छी मौर्य,संजना पोयाम, पुरुषोत्तम सालूर, संतोष गुप्ता ,लच्छु मौर्य ने अपनी बातें रखीं , वक्ताओं को पांच-पांच मिनट का समय दिया गया था जिसमें उन्होंने बेबाकी से बात रखी। कुछ उम्दा प्रसोताओं का नाम शार्टलिस्ट किया गया।

विधायक मंडावी ने दिया आशीर्वचन, नेताओं में होनी चाहिए वाकपटुता

बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कांग्रेसकीआवाज वक्ता चयन में सम्मिलित होने आए सभी वक्ताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेता वह है

जो अपनी वाकपटुता से सभी को स्तब्ध कर दे, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा की बोलने की शैली उसका उदाहरण है जिसको सुनने लालायित रहते हैं,इसी प्रकार अपनी पहचान बनाएं।

मंडावी ने आगे कहा कि वर्तमान समय में अपनी बातों को रखने की कला आनी चाहिए,यह अभियान कांग्रेस की आवाज वक्ता चयन अभियान मिल का पत्थर साबित होगा।

अध्यक्ष ने कहा संगठन का प्रयास सराहनीय

जिला अध्यक्ष लालू सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस_ की _आवाज वक्ता_चयन_अभियान कार्यक्रम की शुरुआत किया है वह सराहनीय कदम है। कांग्रेस कमेटी द्वारा जो कार्यक्रम दिए जायेंगे भावी वक्ताओं द्वारा इनको नुक्कड़ सभा, मीडिया मंचों व विभिन्न माध्यमों से अपनी बातों को मजबूती से रखेंगे।

राठौर ने भावी वक्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए, ऐसे प्रयास लगातार करते रहने की बात कही जिससे आप में निखार आए। प्रवक्ता ज्योति कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और आभार सुखदेव नाग ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button