Khajrana: गणेश मंदिर की दानपेटी से निकला खजाना, एक करोड़ 82 लाख नकदी, गिनती जारी
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में लाखों लोग अपनी मनोकमना पूरी करने के लिए आते है। हजारों भक्त भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आते हैं। खजराना गणेश मंदिर की लोकप्रियता इतनी अधिक है दुनिया के कोने कोने से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। पहली बार गणेश मंदिर परिसर में रखी गई दान पेटियों से एक करोड़ 82 लाख रुपये की नकदी निकली है। अभी गिनती जारी है। इसमें आठ देशों की मुद्राओं के अतिरिक्त सोने के सिक्के और चांदी के कई आभूषण भी शामिल हैं।
40 दान पेटियां खोली जा चुकी
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि पिछले दस दिनों से मंदिर की दान पेटियों से निकली राशि की गणना की जा रही है। मंदिर में रखी सभी 40 दान पेटियां खोली जा चुकी हैं। नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी इस काम में लगे हैं। नगद के अलावा इसके विदेशी करेंसी के साथ ही सोने चांदी के जेवरात भी दान पेटियों में निकल चुके हैं। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि भगवान के प्रति दिनोंदिन भक्तों की आस्था में वृद्धि हुई है। इसका सुखद परिणाम दानपेटी से निकली राशि के रूप में देखने को मिल रहा है।
राशि गिनने के काम अगले एक-दो दिन तक जारी रहेगा
खास बात यह है कि दान पेटियों में अब तक कई लेटर भी निकले हैं, जिसमें भक्तों ने अपने मनोकामना लिखी है। इन लेटर को भगवान को चरणों में अर्पित किया जाता है। किसी ने परीक्षा में अच्छे अंक की मन्नत मांगी है तो किसी ने परिवार में सुख शांति और व्यापार में लाभ मिलने की प्रार्थना की है। पं. भट्ट के मुताबिक दान पेटियों से अब तक 1 करोड़ 82 लाख रुपए बैंक में जमा किए जा चुके हैं। मंदिर की दान पेटियों से निकली चिल्लर की गिनती का काम मंदिर में किया जा रहा है, जो अगले एक-दो दिन तक जारी रहेगा। नगर निगम के 20 अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही मंदिर प्रबंधन समिति के 15 लोग दान पेटियों से निकली राशि गिनने के काम में लगे हैं।
आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके, इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर, ओमान, अमीरात की मुद्राएं दानपेटियों से मिली हैं।